सिरौलीगौसपुर संवादाता हस्सान रज़ा।

सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कस्बा किंतूर के वहीद मेमोरियल मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल में 26 जनवरी को भव्य तरीके से तिरंगा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें मोहम्मद साकिब उर्फ मोमिन मियां किदवई ने झंडा रोहण करने के लिए समाजसेवी प्रधान मोहम्मद अकरम अंसारी बुलाकर उनके के हाथों से झंडा फहराया सभी बच्चों ने एक साथ मिलकर राष्ट्रगान पढ़ा और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया उसके बाद में बच्चों ने अपने माध्यम से नाटक कार्यक्रम,गीत,देशभक्ति डांस रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोहलिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभा रही वरिष्ठ टीचर नसीमा बानो ने बच्चों के कार्यक्रमों में अपनी मेहनत से रंग भरकर जान डाल दी और नसीमा बानों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया फिर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वहीद मेमोरियल में पूर्व अध्यक्ष मरहूम सैय्यद अजहर अब्बास की याद में सय्यद अजहर अब्बास अवॉर्ड से वहीद मेमोरियल के बच्चों को एग्जाम में फाईप टॉपर माक्स लाने वाले मेधावी छात्र-छात्रा आफ़िया साकिब,हिमांशी मौर्य,सना फातिमा,मोहम्मद फ़ैज़,मुइन अशरफ़ को मास्टर उदय प्रताप सिंह ने माला पहनाकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिसमें मोमिन मियां किदवई ने कहा कि अब हर साल जितने भी बच्चे फाईप टॉपर माक्स लाएंगे उन बच्चों को इसी तरह मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम मुख्य रूप से मौजूद रहे अध्यक्ष सैयद अफसर अब्बास,प्रबंधिका अदीबा खातून,प्रधानाचार्य मोहम्मद साकिब उर्फ मोमिन मियां किदवई, सफदर अब्बास, आदित्य मिश्रा,गुरु चरण,हयात अहमद,नसीमा बानो,इकरा बानो, सीमा जायसवाल,कमलेश कुमारी,सीमा बानो,हिना परवीन, गुलिस्ता बानो,शाइस्ता फातिमा, अंजू यादव,शविस्ता बदर,मास्टर प्रेम चन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here