फतेहपुर जनपद हुसैनगंज विधानसभा एवं खागा विधानसभा से चलकर लखनऊ के एक रेस्टोरेंट में औपचारिक मुलाकात की !
जिसमे प्रदेश सचिव माननीय अनिकेत धानुक जी ने सभी लोगों को नये वर्ष एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की !

लखनऊ स्थित ( ए के हास्पिटल ) के डाक्टर आकाश कुमार साहब द्वारा किया गया सम्मान

ए के हास्पिटल के डाक्टर आकाशकुमार साहब द्वारा फतेहपुर की टीम को नये वर्ष एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी साथियों को डायरी , पेन , कैलेण्डर , वाल देकर अपना प्यार और आशीर्वाद देते हुए सभी के जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की !

यश केशकर , राज गौतम , नीरज सिंह , जितेंद्र गौतम , धीरेन्द्र गौतम , ब्रजेश गौतम , चंदन गौतम , सुशील गौतम , आदि मौजूद रहें!

संवाददाता सुशील कुमार गौतम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here