ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में बहन की शादी में सहयोग करने से नाराज पत्नी ने मायके से अपने भाई को बुलाकर युवक को पिटवाया । युवक की मौत।

बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में बहन की शादी में सहयोग करने से नाराज पत्नी ने मायके से अपने भाई को बुला लिया। इसके बाद शादी के लिए बनाए जा रहे मंडप स्थल पर ही ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक की पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी, साले समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

बड्डूपुर थाना क्षेत्र के सहरी मजरे झरसावा गांव निवासी चंद्र प्रकाश मिश्र (35) की बहन पूजा का विवाह 26 अप्रैल को होना है। शादी की तैयारियों में चंद्र प्रकाश भी लगा हुआ था। वह अपनी बहन को एलईडी टीवी व सोने की अंगूठी देना चाह रहा था। पुलिस के अनुसार उसकी पत्नी छवि मिश्रा इसका विरोध कर रही थी। सोमवार की शाम पति पत्नी में इसे लेकर तीखी तकरार भी हुई थी। मंगलवार को पति-पत्नी के बीच फिर से इस मामले को लेकर फि्र विवाद होने लगा। इसी दौरान महिला ने कदराबाद थाना रामनगर स्थित अपने मायके से भाई सहित चार पांच अन्य लोगों को बुला लिया।

मंगलवार शाम शादी के लिए जब मंडप रखा जा रहा था, उसी दौरान पत्नी के मायके से आए लोगों ने चंद्र प्रकाश को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर हालत में चंद्रप्रकाश को लेकर सीएचसी घूंघटेर गई। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इसकी खबर गांव में पहुंचते ही घर में चल रही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सीओ फतेहपुर डॉ. बीनू सिंह ने बताया की पत्नी ननद की शादी में एलईडी टीवी देने का विरोध कर रही थी। इसी को लेकर विवाद हुआ और युवक की जान चली गई। मृतक के साले समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मृतक चंद्र प्रकाश की शादी चार वर्ष पूर्व रामनगर थाना क्षेत्र के कदराबाद निवासी छवि से हुई थी दोनों के एक वर्ष का बेटा गोपाल भी है। पत्नी की जिद ने आखिरकार पति की जान ले ली। इससे मासूम के सिर से पिता का साया भी हमेशा के लिए उठ गया। मासूम को यह पता तक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here