दरियाबाद बाराबंकी : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत निर्धन परिवारों के 128 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बंध गए। जिसमें124 हिंदू जोड़ों की शादी वैदिक रीति से गायत्री शक्ति पीठ के पुरोहितों ने कराई। वही 04 मुस्लिम युगलों का निकाह मौलवी ने कराया। सभी 128 नवविवाहित जोड़ों को सांसद, राज्यमंत्री, ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य अफसरों की उपस्थिति में गृहस्थी के सामान देकर विदा किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह, राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की अत्यंत कल्याणकारी योजना है। जिन गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों की शादी रुपये के अभाव में नहीं हो पाती थी, उनका विवाह सरकार करा रही है। यही नहीं, शादी में आने वाले खर्च का वहन भी सरकार खुद कर रही है। इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है।
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि कहा कि योगी सरकार गरीबों व कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी के लिए गंभीर है। सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है।सरकार बेटियों के विवाह के भारी खर्च से समाज को मुक्ति देने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया है। इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। भाजपा सरकार ने बिना जाति धर्म का भेद किए कन्याओं की शिक्षा से लेकर विवाह तक का भार उठा लिया है। प्रमुख ने कहा कि इस योजना के शुरू होने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को अपनी कन्याओं के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा। इस महत्वाकांक्षी योजना के लागू होने के बाद अब बेटियां बोझ नहीं, बल्कि परिवार का खेवनहार होंगी।सरकार की इस योजना से गरीब बेटियों के पिता के सिर से दबाव कम हुआ है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन जरूर करें। कार्यक्रम को , ब्लॉक प्रमुख दरियाबाद आकाश पाण्डे, जिला समाज कल्याण अधिकारी एस पी सिंह, बीडीओ उपजिला अधिकारी राम आसरे वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here