फतेहपुर..हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा के दौरान हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहरामपुर एवं टीकर ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई । जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुई। जिसमें डिप्टी कमिश्नर लाल जी यादव एवं उपनिदेशक मत्य अधिकारी डीसी यादव एवं हसवा बीडीओ एवं ग्राम प्रधान बहरामपुर और टीकर ग्राम प्रधानों ने मां सरस्वती के चित्र में फूलों की माला डाल कर दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया।इसके अलावा बहरामपुर और टीकर गाँव में बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर लाल जी यादव एवं उपनिदेशक मत्य अधिकारी डीसी यादव एवं हसवा बीडीओ सतीश चन्द्र पाड़ेय ने सभी को संकल्प दिलाया गया। विकास संकल्प यात्रा की गोष्ठी को डिप्टी कमिश्नर लाल जी यादव ने सबोधित करते बतायाकि सरकार की सारी योजनाओं को घर घर पहूँचा कर ही लक्ष्य पुरा किया जा रहा है। गाँव – गाँव में विकसित गाँव बनाने का लक्ष्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इसके अलावा सरकार की विभिन्न विभिन्न योजनाओं को विस्तार से जानकारी दिया । स्वास्थ्य विभाग डा. विजय यादव ने कहा कि सभी रोगो होने वाली परेशानी से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। लिप्रोसी रोग , फाइलेरिया, टाइफाइड, निमोनिया, सर्दी जुकाम से होने बीमारियों की लोगों जानकारी दिया। और आयुष मान कोल्डन कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है। इसके अलावा उद्यान विभाग से धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि फलदार का रोपण, मसाला, फूलों, मधुमक्खी, मशरूम, सहित अन्य फसलों के विस्तार से किसानों को जानकारी दिया गया। समाज कल्याण विभाग से धीरज ने बताया कि बृद्ध पेशन, विधवा, विकलांग के आनलाइन जरूर करें। अन्य योजनाओं की जानकारी दिया गया। सरकार की सबसे महत्वपूर्ण सामूहिक विवाह योजना संचालित किया जा रहा है। रसद खाद्य विभाग से लोगों को जानकारी दिया है।उज्ज्वला गैस योजना की जानकारी दीपक कुमार अपने अपने केवासी अपडेट जरूर करवा ले। नया गैस चुल्हा लेने के लिए औरई एजेसी आ कर नया गैस कनेक्शन ले सकते हैं। कृषि विभाग , पशु विभाग से डा. राजेश यादव ने बताया कि खुरपका, गलाघोटू विशेष रूप टीकाकरण अभियान समय समय टीका लगाया जा रहा है। अपने अपने पशुओं कीड़े छ: छ; महीने में दवा अवश्य खिलाया जाए पशु बीमा योजना, जैसे विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दिया गया। और इसके अलावा अन्य विभागों आए अधिकारी और कर्मचारियों ने लोगों को जानकारी उपलब्ध कराया गया।
धात्री महिलाओं की गोद भराई के दौरान।
डिप्टी कमिश्नर लालजी यादव एवं उपनिदेशक मत्य अधिकारी डीसी यादव एवं हसवा बीडीओ सतीश चन्द्र पाड़ेय एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार , सुपरवाइजर विमलेश शर्मा, बहरामपुर ग्राम प्रधान भानु , बहरामपुर सचिव रामबाबू कुशवाहा एवं टीकर ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र यादव एडवोकेट एवं टीकर सचिव जितेन्द्र नाथ विश्वकर्मा ,बहरामपुर ग्राम पंचायत गाँव की गर्भवती महिलाओं में रीना देवी, जय श्री और अन्नप्राशन के बच्चों में ईशान, अवनीश एवं टीकर ग्राम पंचायत की गर्भवती महिलाओं में अल्का देवी, मालती देवी , एवं बहरामपुर आंगनबाड़ी कार्यकत्री, फूल कुमारी, अनीता देवी,टीकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजूला, प्रतिभा,एवं एएनएम रेखा पाल, द्वारा, बच्चों को खीर खिलाकर मासूम बच्चों को सम्मानित किया गया।पंचायत विभाग से एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वच्छ मिशन के अन्तर्गत शौचालय घर घर बना का लक्ष्य पुरा किया जा। गाँव गाँव में विकसित करने के लिए सरकार के धनराशि स्वीकृत पंचायत को को दिया जा रहा है। जिससे गाँव गाँव का विकास बडे़ पैमाने पर किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन आई एसबी धरमपाल सोनी ने बहुत बेहतर ढंग आयोजित किया।
इस मौके पर बहरामपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. नवल किशोर सचान, दीपक तिवारी राजू मौर्य, धर्म पाल सोनी, नितिन श्रीवास्तव भगवंत सिंह, एवं मुख्य सेविका फूल कली जयकरन, स्वास्थ्य विभाग डा. अजय यादव, एवं फिजियो थेरेपी मोहम्मद रिजवान, जावेद आलम सत्येन्द्र दिवेदी , अरविंद यादव (सी 3), लेखपाल अजीजउदीन, सुशील कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।