बाराबंकी/ रामनगर श्री लोधेश्वर सोम सेवा संस्था के द्वारा अखिल विराट कवि सम्मेलन खिचड़ी भोज कंबल वितरण का आयोजन किया गया बता दे विगत दिनों से श्री लोधेश्वर सोम सेवा संस्था लगातार गरीबों बेसहारा लोगों की यह संस्था मदद करती चली आ रही और लगातार इस हाडं कपाऊ ठंडी में उन गरीब बेसहारा लोगों की यह संस्था हर तरीके से मदद कर रही है जो वास्तविक रूप से इस कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं श्री लोधेश्वर सोम सेवा संस्था उन गरीब बेसहारा लोगों दिव्यांग महिलाओं में कबंल वितरण करने का कार्य कर रही है एक ओर जहां इस शीतलहर की ठिठुरती ठंड में रजाइयों के सहारे लोग अपने घरों में सो जाते हैं लेकिन उनकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण से चादर के सहारे अपनी सारी रात गुजारते हैं बता दे असहयों पर सब की दया नहीं होती उन्ही असहायो को श्री लोधेश्वर सोम सेवा संस्था के द्वारा हर एक तरीके से उनकी मदद करने का एक बड़ा प्रयास किया जा रहा है इस मौके पर विराट कवि सम्मेलन में मौजूद तमाम कवियों ने अपनी-अपनी कविताएं रखी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता रामबाबू द्विवेदी रहे रामबाबू द्विवेदी भाजपा नेता के श्री हाथों मौजूद कवियों व मौजूद पत्रकारों को अंग वस्त्र श्री लोधेश्वर धाम का चित्र भेंट जैकेट भेंट कर सम्मानित किया गया श्री लोधेश्वर सोम सेवा के संस्थापक अनमोल मिश्रा के द्वारा इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया पत्रकारों से बातचीत के माध्यम से श्री लोधेश्वर सोम सेवा संस्थापक अनमोल जी ने कहा मेरा यह कार्यक्रम लगातार चलता आ रहा है और आगे भी चलेगा उन्होंने कहा सोम सेवा संस्था सिर्फ गरीबों की उन बेसहारा लोगों की मदद करती चली आ रही है और यह मेरी संस्था लगातार मदद करती रहेगी कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि भाजपा नेता रामबाबू द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत के माध्यम से कहा जैसे राम मंदिर भव्य तरीके से सजाया गया ठीक उसी तरीके से मथुरा काशी और इतना ही नहीं बाराबंकी में मौजूद तमाम तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर धाम कुंतेश्वर पारिजात धाम को भी सजाने का कार्य किया जाएगा इस कार्यक्रम के मौके पर लोधेश्वर सोम सेवा संस्थापक अनमोल जी ,लेखाकार नवनीत शुक्ला , अध्यक्ष कृष्ण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष दीपक त्रिपाठी सचिन शुभम अवस्थी मीडिया प्रमुख रोशन त्रिपाठी उपाध्यक्ष रचित संगठन मंत्री विपिन निगम,राज मिश्रा,दुर्गेश आदि संगठन के कार्यकर्ता व तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे