खागा (फतेहपुर) किसानों के नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती अवसर पर ऐरायां ब्लाक परिसर के सभागार कक्ष में प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह रहे।
खागा तहसील क्षेत्र विकास खण्ड ऐरायां के सभागार कक्ष में प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए ब्लॉक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 230 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें श्रीमती सुमन देवी ईट गांव,ऊषा देवी काही,गुंजन देवी धनकामई,बच्चा सिंह पुरइन सहित अन्य लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरण किया गया है। और इन्होंने बताया कि इसी प्रकार से 52 लाभार्थी खागा कस्बे की सीमांकन क्षेत्र तथा ग्राम पंचायतों के सम्मिलित है जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया गया है। उन्होंने बताया कि अब हर गरीब के सर पर छत का साया सफल बनाने का संकल्प दिया गया है।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह ,खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह सहित अन्य ब्लाक स्टाफ एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here