खखरेरू/ फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल निर्देशन में गश्त के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्ता सुमन देवी पत्नी स्व0 कमलेश सिंह उम्र लगभग 38 वर्ष को थाना अध्यक्ष की अगुवई में पनिहां बाबा तिराहा वहद ग्राम ‌गुरसंडी पर पहुंचकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीपकुमार, काo नितिन यादव व संदीप यादव तथा म0का0गुडिया सिंह ने सुबह लगभग 11.15 बजे गिरफ्तार कर लिया और थाना परिसर ले आए. उप निरीक्षक प्रदीपकुमार ने बताया कि अभियुक्ता के ‌खिलाफ थाना स्थानीय पर दिनांक 2-03-22को राम अभिलाष पुत्र राजबहादुर सिंह उम्र लगभग 55वर्ष निवासी पाठक का पुरवा मजरे थोन थाना मोहम्मदपुर पइंसा जनपद कौशांबी द्वारा एक प्रार्थना -पत्र प्रश्तुत किया गया था जिसके अनुसार वादी की पुत्री आंचल देवी उम्र लगभग 22 वर्ष जिसकी शादी ग्राम सूरतपुर महिमापुर मजरे सैदपुर भुरुही गांव में हुई थी ससुराली जनों द्वारा 2लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए‌ प्रताड़ित करना व जान से मारकर फांसी के फंदे पर टांग दिया गया था, वादी के प्रार्थना पत्र‌ पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स039/22धारा 498ए/304बी व3/4 डी पी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर शान्ति‌ ब्यवस्था बनाये‌ रखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था .इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष राजकिशोर से बात करने पर बताया कि अभियुक्ता सुमन देवी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here