श्रीराम रंग में रंगा समूचा माहौल
बाराबंकी। करीब पांच सौ वर्षों के भीषण संघर्ष और लाखों रामभक्तों की कुर्बानी के बाद आखिरकार 22 जनवरी दिन सोमवार 2024 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा बड़े हर्षोल्लास के साथ अयोध्या राम जन्म भूमि पर कर दी गई। करोड़ों लोगों के साथ इस प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने। योगी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाप चौबंद रही कि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। आम जनमानस के साथ-साथ शासन और प्रशासन भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित दिखा जिले के सभी कार्यालयों और भवनों को दुल्हन की तरह सजाया गया। बाराबंकी जिले के ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी अंचलों तक सभी क्षेत्रों में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर शोभा यात्रा हवन पूजन और जगह भंडारों की आयोजन किए गए। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र नंदऊपारा, सेमराय,मोहम्मदपुर खाला,सूरतगंज और बसौली सहित गांव में धार्मिक अनुष्ठान किए गए। मोहम्मदपुर खाला में सूरतगंज प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर आशीष सिंह, प्रधान रजनी सिंह,समाजसेवी मुकुंद सिंह की अगुवाई में भगवान श्री राम की शोभायात्रा के समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया,नंदऊपारा प्रधान डाली सिंह,प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने मन्दिर पर भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भंडारे का आयोजन किया,सूरतगंज प्रधान परमेश कुमारी और प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार गुड्डू अमृत सरोवर स्थित मंदिर पर महावीर हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा की सेमराय में विजय पाल सिंह, हास्य व्यंग के बड़े कवि विकास बौखल,मास्टर रणवीर सिंह आदि लोगों ने हवन पूजन कर प्रसाद वितरण किया। बसौली में भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण कुमार सिंह मुन्नू,नंदऊपारा के हनुमान मंदिर पर पुजारी ओम प्रकाश दास,ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह,टिर्रू,बुढ़वल समिति डायरेक्टर शिवकुमार सिंह,पंकज सिंह,पूर्व बीडीसी बूधड़,सतीश सिंह, अवनीश सिंह,अनुराग सिंह, अक्षय प्रताप सिंह ने सामूहिक रूप से भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान डॉ राम पदारथ सिंह, बार एसोसिएशन रामनगर के पूर्व महामंत्री शिवकुमार सिंह एडवोकेट,रिटायर थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह, दक्षराज सिंह,शिक्षक प्रदीप सिंह,अंकित सिंह राठौर,चंदन सिंह,विवेक सिंह बबलू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।