फतेहपुर ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार साहू के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।जिसमें इन लोगों ने कहा की ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार फतेहपुर के द्वारा 10 अक्टूबर व 30 नवंबर 2022 को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल आजाद के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था जिसमें आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ना ही संगठन को किसी तरह की सूचना दी गई और बड्स एक्ट 2019 एवं यूपीपीआईडी एक्ट 2016 के तहत नामित अधिकारी व कानून के तहत सक्षम अधिकारी की ना तो अदालत अलग हुई ना पद पट्टिका लगाई गई। जिससे जमा कर्ता परिवार पूरी तरह से मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान है इन लोगों ने भुगतान के आवेदन स्वीकार करने हेतु शासन के अनुरूप नियमानुसार पद पट्टिका लगाकर आवेदन स्वीकार किए जाने की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव सतीश कुमार विश्वकर्मा,दीपक कुमार,राकेश कुमार, वेद प्रकाश, कृष्ण कुमार,नरेंद्र कुमार, सुभाष सिंह चौहान, डॉक्टर गुलाब सिंह, सुनील कुमार विश्वकर्मा, सोनेलाल,अनिल कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।