बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.06.2024 को अभियुक्तगण जीतू कश्यप पुत्र गनेश कश्यप निवासी ग्राम जीतनगर सुगर मिल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी,संतोष कुमार पुत्र रामानन्द निवासी जमादार पुरवा मजरे पड़रावा थाना कोठी जनपद बाराबंकी को ग्राम तपेसिपाह के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से कुल 10 किलो अवैध गांजा, 01 अदद कार (स्विफ्ट डिजायर) UP 32 HE 4383, 02 अदद मोबाइल स्मार्ट फोन व 4365/- रूपये नगद बरामद किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 336/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। शातिर अभियुक्तों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पाण्डेय,उ0नि संतोष कुमार त्रिपाठी,हे.का. रामकुमार सिंह, का.अरूण कुमार का.शिव बहादुर ने सफलता प्राप्त की