फतेहपुर- विजयीपुर विकासखंड के अंतर्गत इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर करीब दर्जन भर गांवों के लोग मतदान बहिष्कार करने की तैयारी कर रहे हैं मतदान बहिष्कार को लेकर लोगों के बीच मंथन जारी हो गया है और इस बार सड़क नहीं तो वोट नहीं का एक बड़ा आंदोलन क्षेत्र में खड़ा होने वाला है ।
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड के अंतर्गत करीब दर्जन भर गांवों इस बार क्षेत्र के विकास से खुश नहीं है और उसी को लेकर मतदान बहिष्कार करने की तैयारी में लगे हुए है ज्ञात हो कि पिछले दिनों विजयीपुर क्षेत्र के लोधौरा गांव में वर्तमान में भाजपा विधायक रही कृष्णा पासवान को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था जहां लोगों ने उनके सामने ही कृष्णा पासवान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे इसके बाद से क्षेत्र के लोगों ने मामले को और तूल पकड़ा दिया और अब सड़क नहीं तो वोट नहीं के नाम पर मतदान बहिष्कार करने की तैयारी में है वहीं दूसरी ओर विजयीपुर क्षेत्र के जालंधरपुर, नेवाजपुर, गुरवल, गढीवा, मझगंवा, सहित करीब दर्जन भर गांवों के लोग इस बार मतदान बहिष्कार करने को लेकर आपस में एकजुटता बना रहे हैं दरअसल क्षेत्रीय लोग मतदान बहिष्कार की तैयारी में इसलिए कर रहे हैं कि किशनपुर से गुरुवल मार्ग पूरी तरीके से धड़ाम हो गया है कई गांव के संपर्क टूट गए कई गांव में आज भी सडके नहीं है इसी वजह से लोगों में लगातार रोष है और वह मतदान बहिष्कार की तैयारी में है वही कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जल्दी मतदान बहिष्कार के लिए गांव के बाहर पोस्टर लगाकर राजनीतिक दलों के नेताओं को गांव के अंदर घुसने नहीं दिया जाएगा अगर कोई राजनीतिक दल का नेता गांव के अंदर आया तो उसे पहले सम्मान पूर्वक वापस जाने के लिए कहा जाएगा इसके बाद भी अगर उसने बात को अनसुना किया तो फिर आर-पार की लड़ाई की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here