बाराबंकी
टिकैतनगर, बाराबंकी
आज श्री राम जी की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम टेंट से अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघ प्रमुख मोहन भागवत व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव संपन्न कराया,और भगवान राम लाल अपने मंदिर में विराजमान हो गए, इसको लेकर पूरा देश राममय हो गया है जिसको लेकर किन्नर समाज भी प्रभु श्री राम की भक्ति में भाव मगन है,बाराबंकी टिकैतनगर पिपराहा चौकी के पास में रहने वाली गुरु मुस्कान किन्नर ने भी श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर आज विशाल भंडारे एवं कंबल वितरण का आयोजन किया जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तो वहीं कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे,भगवान और प्रसाद स्वरूप भगवान श्री राम के नाम का भंडारा खाकर लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए, गरीब जरुरतमंदो ने कम्बल पाकर उनके चेहरे खिल उठे और उनको ठण्ड से राहत मिलेगी इस मौके पर मौजूद रहे राजू प्रधान जगराबसावन पुर आकाश सिंह अजय चौधरी करन सिंह पीठादिश पूजा किन्नर लाली किन्नर सौम्या किन्नर नूरी किन्नर सुफिया सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे