अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा खागा का महौल धार्मिक श्रद्धा से राममय हो चला है।
जहां पर पर लोगों में जबरदस्त धार्मिक उत्साह देखने को मिला वही खागा के कस्बा सहित ग्रामीण छोटे बडे सभी मन्दिरों में में भजन कीर्तन और धार्मिक हलचल तेज देखने को मिली प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे रविवार को खागा चौक चौवरहा का नजारा बदला बदला नजर आया वही खागा नगर पंचायत में छोटी छोटी बच्चीयों द्बारा कलश यात्रा और मर्यादा पुरुषोत्तम राम की सुन्दर झाकी निकाल कर खागा कस्बा भ्रमण किया। वही जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया। वहीं खागा कोतवाली सहीत खागा कस्बा को दुल्हन की तरह सजाया गया । चौक चौवरहा पर ईलेडी लगा कर अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लाईव प्रशारण दिखाया गया ।वही खागा पुलिस चौकी नौवस्ता रोड़ स्थिति श्री राम अयोध्या मन्दिर की दुकानों का क्षेत्रीय विधायीका श्रीमती कृष्ण पासवान जी ने फिता काट कर उदघाटन किया फिर जय श्री राम उद्वघोश करते हुये नौवस्ता चौरहे पर लगी ईलेडी में अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा को लाईव देखा वही क्षेत्राधिकारी और खागा कोतवाल सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here