-खखरेरु। फतेहपुर:- थाना क्षेत्र के नंददन का पुरवा गांव में एक दबंग व्यक्ति पुस्तैनी रास्ता में दीवार ख़डी करके उस पर दरवाजा लगा दिया जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। कुछ पड़ोसियों ने उसका विरोध किया तो दबंग व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा की कुछ भी कर लो कब्जा तो होकर ही रहेगा।
जानकारी अनुसार शिवसागर पुत्र सुंदर लाल, निवासी नंदन का पुरवा ने स्थानीय थाना में शिकायती पत्र देते हुए प्रशासन से गुहार लगाई की गांव का एक दबंग किस्म का व्यक्ति सुरिजभान पुत्र राम खेलावन, जबरन बीच रास्ते में दीवार ख़डी करके उसमे दरवाजा लगा दिया हैं। जिससे गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। रास्ता बंद को लेकर इसका ज़ब विरोध किया गया तो दबंग खुली धमकी दे रहा हैं। बोलता हैं जाओ जहां जाना हैं दीवार तो बनके ही रहेगी शिकायतकर्ता ने यह भी बताया की सुरिजभान से उन्हें जानमाल का खतरा हैं। जिसको लेकर स्थानीय थाना में लिखित शिकायती पत्र देते हुए पुलिस प्रशासन से मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर न्याय की गुहार लगाई हैं।
वही मामले को लेकर थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद ने बताया की तहरीर प्राप्त हुई हैं जहां मौके पर जाकर जांच पड़ताल की जाएगी तथा जांच के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत करा दिया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here