फतेहपुर,, हसवा कस्बे के श्री स्वामी चंद दास जी महाराज की कुटी एवं संगत कुटी परिसर में भक्त सुबह से ही साफ सफाई में दर्जनों श्रद्धालुओं की युवाओं ने कुटी परिसर के बगल में रामलीला मैदान के सभी मंदिरों और रामलीला मंच तथा रामलीला मैदान की साफ सफाई में सुबह से ही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष सिंह और रामलीला कमेटी के अन्य पदाधिकारी लगे हुए हैं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने बतायाकि आज धूप भी निकलने से तेज गति से साफ सफाई का कार्य किया गया । दोपहर बाद तक सब सफाई पूरी कर ली गई है। और कल के भक्ति कार्यक्रमों की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। देर शाम तक कुटी परिसर तथा रामलीला मैदान के सभी मंदिरों और मंच में सजावट भी कर ली गई है। आगे बताया कि कल स्वामीचंद दास एवं संगत कुटी परिसर में पूजा अर्चना के बाद आरती सपन्न किया जायेगा। भगवान का भोग लगाया जायेगा।और प्रसाद और भोजनालय किया जायेगा। इसके बाद कुटी परिसर में कीर्तन भजन का आयोजन किया जायेगा।तो वहीं दूसरी ओर देर शाम में कुटी परिसर में दीपक भी जलाएं जाएंगे । इसी तरह रामलीला मैदान में कल पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण होगा और देर शाम रामलीला मैदान के सभी मंदिरों और मंच में तथा रामलीला परिसर में दीपक जलाए जाएंगे और जागरण का भी आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण भक्तों द्वारा कस्बा के सभी छोटे बड़े मंदिरों में सुबह से ही साफ सफाई किया गया है। कस्बा के गायत्री मंदिर शीतला मंदिर संगत कुटी पंचमुखी शिव मंदिर कुबरी माता मंदिर सहित अन्य छोटे बड़े मंदिरों में ग्रामीण भक्ति सुबह से ही साफ सफाई में लगे हुए हैं देर शाम मंदिरों की सजावट की जाएगी और कल सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण होगा तथा सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया जायेगा।सभी मंदिरों में भगवा ध्वज भी फहराया जाएगा। तथा सभी मंदिरों में शाम में दीपक भी जलाए जाएंगें।इसी तरह बिलंदा के आनंदी माता मंदिर मिचकी गांव के शिव मंदिर क्षेत्र के हर गांव में सभी छोटे बड़े मंदिरों मैं साफ सफाई किया गयाहै। शाम में मंदिरों की सजावट की तैयारी कर लिया गया है। कल सभी मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम होंगे। प्रसाद वितरित होगा और भगवान के जयकारे लगेंगे । तथा शाम में मंदिरों में दीपक भी जलाए जाएंगे। कस्बा सहित क्षेत्र के हर गांव में घर-घर लोग पूजा अर्चना करेंगे ग्रामीणों ने बताया कि घर-घर भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी और प्रसाद का भी वितरण होगा । साथी घर-घर भी सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया जायेगा।घर-घर भगवा ध्वज भी लगाए जाएंगे। तो वहीं घर-घर दीपक भी जलाए जाएंगे और पूरा माहौल भक्ति में रहेगा तथा दीपावली जैसा माहौल भी रहेगा ग्रामीणों ने बतायाकि सभी ग्रामीण भक्तों को इस दिन का वर्षों से इंतजार था। और कल बाद ही शुभ दिन है कल हर गांव में हर घर में लोगों में उत्साह है। और लोग पूरी तरह से भगवान राम की भक्ति में डूबे हुए हैं। ग्रामीण बुजुर्गों से लेकर बच्चों में अधिक उत्साह है । बुजुर्ग कल के दिन को लेकर अधिक उत्साहित है तो बच्चे भी अधिक खुश हैं। ग्रामीण भक्तों ने बताया कि कल सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी। और देर शाम तक हर और दीपक की रोशनी ही दिखाई देगी । तथा मंदिर और घर पूरी तरह से जगमगा उठेंगे । हर और भगवान के जयकारे भी लगेंगे। । इस मौके पुष्पेंद्र सिंह, विनोद केशरी, अनिल महराज, जितेन्द्र कुमार, अर्जुन, शिवकरन, वीरेंद्र, लालचंद, राजेन्द्र, रक्षपाल, देशू, आशीष चौधरी, सुरेश दिवाकर, राहुल दिवाकर, सोनू दिवाकर, सहित अन्य भक्त मैहजूद रहे।