फतेहपुर, खागा। साल के आखिरी दिनों में आज एआरटीओ प्रवर्तन के खागा आकर अचानक चालान शुरू करने से नौबस्ता रोड में खड़े टैंपो चालकों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों द्वारा नौबस्ता रोड से संचालित होने वाले स्टैंड में खड़े एक दर्जन टेम्पो विक्रम गाड़ियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई।
बता दें कि तमाम शिकायतों के बावजूद साल के अंतिम दिनों में विभाग के अधिकारियों की नींद अब खुली है। चर्चा है कि टारगेट पूरा करने के लिए सुबह ही टैम्पो स्टैंड पर अधिकारियों की टीम आ धमकी और ताबड़तोड़ चालान की कार्रवाई की गई। हालाकि अधिकारियों गाड़ी को देखते ही अधिकतर चालक अपने वाहन को लेकर वहां से भाग खड़े हुए लेकिन जिन चालकों को जानकारी नहीं हो पाई उन्हीं की गाडियां चालान की जद में आ गई।
नहीं छुए ई रिक्शे, खानापूर्ति कर टीम वापस
टीम में शामिल अधिकारियों ने ई रिक्शा चालकों को छुआ तक नहीं जिनके बारे में बहुत शिकायतें हैं कि ज्यादातर के पास गाड़ी से संबंधित न तो कोई कागज़ हैं न चालकों के पास डीएल। कई ई रिक्शे तो बच्चे चला रहे हैं जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। नगर में ई रिक्शा चालकों की धमा चौकड़ी और बच्चों द्वारा उन्हें चलाए जाने की शिकायत सीएम पोर्टल तक में की गई है लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों ने आज तक उसमें केवल अपनी आख्या लगाने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की। आज करीब एक दर्जन गाड़ियों का चालान करने के बाद टीम वापस लौट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here