फतेहपुर अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,फतेहपुर ने बताया कि दिनांक 22.01.2024, 23.01.2022 एवं 24.01.2024 को उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एवं रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर के दिशा निर्देशन में विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर में किया रहा है।
उक्त के अनुक्रम में रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा धारा 138 एन.आई.एक्ट की विशेष लोक अदालत दिनांक-22, 23 एवं 24.01.2024 के सफल आयोजन एवं समुचित सहयोग प्रदान किये जाने हेतु 03 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के अधिकारी 01. अखिलेश कुमार पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0-01 फतेहपुर, 02. विनोद कुमार चैरसिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फतेहपुर, 03. माननीय अनिल कुमार VI अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पाक्सो कोर्ट न0 01 फतेहपुर की कमेटी गठित की गयी है।
उक्त लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु कमेटी द्वारा समस्त मजिस्ट्रेट्स को अधिकाधिक संख्या में पक्षकारों को नोटिस पे्रषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सम्बन्धित न्यायालयों के तृतीय श्रेणी कर्मचारियो ने अभी तक सम्मन नोटिस निर्गत नही किये है उनको नोटिस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से अविलम्ब प्राप्त कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि नोटिसो का शत् प्रतिशत तामिला कराये जाने एवं तामील आख्या न्यायालय को प्राप्त होने में असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट्स को उनकी स्थिति का आंकलन करते हुये सुलह समझौते के आधार पर अधिकाधिक संख्या में वादो को निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
श्रीमती नित्या पाण्डेय, अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर द्वारा विशेष लोक अदालत में सुलह समझौते के माध्यम से धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम वादो को (सुलह समझौता के माध्यम से निपटारा )/निस्तारित कराये जाने हेतु पक्षकारो से यह अपेक्षा किया जाता है कि अपने वादो के त्वरित निस्तारण हेतु न्यायालय में पहुॅचकर धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम वादो की विशेष लोक अदालत का लाभ उठाये।
उपरोक्त बैठक में अखिलेश कुमार पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट न0-01, विनोद कुमार चैरसिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश एस.सी.एस.सी.एक्ट कोर्ट फतेहपुर, अनिल कुमार टप् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पाक्सो कोर्ट न0 01 फतेहपुर, श्रीमती नित्या पाण्डेय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, राज बाबू मुख्य न्यायिक मजिस्टेट फतेहपुर, महेन्द्र सिंह पासवान, अपर न्यायिक मजिस्टेट कोर्ट न0-02 फतेहपुर, अनुपम कुशवाहा, सिविल जज जू0डि0/एफ.टी.सी.फतेहपुर, श्रीमती अंकिता सिंह सिविल जज जू0डि0 फतेहपुर, श्रीमती भावना साहू सिविल जज जू0डि0/एफ.टी.सी./सी.ए.डब्लू फतेहपुर, सु0 सोनल साहू, जूनियर डिवीजन, सु0श्री0 प्रियान्सी यादव, जूनियर डिवीजन, राज वर्धन तिवारी जूनियर डिवीजन, आशुतोष मिश्रा लीगल एडवाइजर, सईयद नाजिस रजा, लीगल एडवाइजर, सईयद मुख्तार अबिद रिजवी, लीगल एडवाइजर, श्री एजाज अहमद खान, लीगल एडवाइजर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here