बलवान सिंह
बाराबंकी।ज़मीनी विवाद के चलते नशे में धुत युवक अपने चचेरे भाई पर लाइसेंसी बंदूक से फायर झोंक कर फरार हो गया। कनपटी के पास गोली लगने से घायल चचेरे भाई को परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने आला अधिकारियों व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस फ़ोर्स मौजूद है।
मामला रामनगर थाना क्षेत्र के गौरा चक गांव का है। जहाँ के निवासी हरिओम वर्मा पुत्र मंशाराम का अपने चचेरे भाई रिंकू वर्मा पुत्र चंद्रपाल से काफी दिनों से ज़मीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर आज गुरुवार की शाम करीब 8 बजे हरिओम वर्मा ने नशे में धुत होकर गाली गलौज शुरू कर दी। चचेरे भाई रिन्कू ने जब उसका विरोध किया तो हरिओम ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर झोंक दिया और मौके से फरार हो गया। कनपटी के पास गोली लगने से रिंकू लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे उपचार के लिए ज़िला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा, क्षेत्राधिकार हर्षित चौहान व थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडे पुलिस बल के साथ मौजूद है और घटना की छानबीन कर रहे है। वही गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद है