फतेहपुर..जिले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और जहानाबाद विधान सभा के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के द्वारा केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत आयुष मान गोल्डन कार्ड कैंप और स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन ग्राम अर्गल में किया गया ! माननीय केंद्रीय द्वारा स्वयं एक लाभार्थी का गोल्डन कार्ड बना कर कैंप की शुरुवात की ! जनपद फतेहपुर में इस माह 18859 कार्ड बने है । जिसमे ब्लॉक अमौली ने 2130 कार्ड बना कर प्रथम पायदान पर पहुच गया है। । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ डॉक्टर मनीष शुक्ला आयुष मान नोडल अधीक्षक डॉक्टर पुष्कर कटियार डॉक्टर श्याम ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अभय प्रताप सिंह स्टाफ नर्स सुनील फार्मासिस्ट अनिल शुक्ला एल टी विकाश सिंह सीएचओ शुभम एएनएम दिशा और सभी आशा लोग उपस्थित रहे।