बचपन की लगन से फिल्मों सफर मिली पहचान।
फतेहपुर.. अभिनय दुनिया की वह कला है जिस कला से ही पहचान मिलती है।और लोगों के दिलों में गहरा असर छोड़ती है। इस सपने को साकार कर रहे हैं।
हथगाम ब्लाक के गांव पैगम्बरपुर में रहने वाले गीतकार एक्टर वसीक़ सनम ने अपने सपने को साकार करने के लिए दिल्ली और बुम्बई का सफर तय करने बाद गीतों और लघु फिल्मों में दमदार किरदार निभाने के लिए अवसर मिले। बचपन की लगन ने वसीक सनम फिल्मों की सफर शुरू हुआ तो अब फतेहपुर जनपद के नव युवाओ के साथ लघु फिल्मों में निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने सैकड़ों गीत लिखने के साथ-साथ दर्जनों लघु एवं टेली फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं।बचपन में ही फिल्में देखने के शौक ने उन्हें गाने लिखने की ओर प्रेरित किया।दिल्ली में रहते हुए वसीक़ सनम के लिखे गीतों का एक अल्बम रिकॉर्ड हुआ । जिसमें बालीवुड के मशहूर सिंगरों सोनू निगम,वंदना वाजपेई,विपिन सचदेवा जैसे सिंगर आवाज़ दे चुके हैं।मुंबई में स्ट्रगल करने के बाद अभी अपने गांव में ही रहकर लघु फिल्मों के निर्माण एवं एक्टिंग में लगे हुए हैं।
अब तक की उपलब्धियां
हथगाम।गीतकार एक्टर वसीक़ सनम ने अपने लिखे गीतों का अल्बम ओ मेरे पहला अल्बम लांच किया जो ठीक ठीक रहा।लघु फिल्म,नशा बर्बादी का एक मंज़र में पहली बार नायक बने।होली पर एक भजन लिखकर जनपद में तहलका मचा दिया।उनका एक वीडियो अल्बम यूट्यूब चैनल सनम फिल्म्स एंटरटेंमेंट पर लांच हुआ है जिसकी कामयाब ओपनिंग रही।
वे जल्द ही जयंत फिल्मस एंड एंटरटेनमेंट की तरफ से भी भोजपुरी फिल्म बसेरा में काम करने जा रहे हैं।सत्य घटना पर आधारित हाल ही में रिलीज फिल्म कसम के डायलॉग सीरियल क्राइम आजकल का शूट चालू है।इसमें भी वसीक़ सनम की मौजूदगी बख़ूबी देखने को मिलेगी।भविष्य की योजनाओं में वसीक़ सनम के पास कई अच्छे गीत हैं और रोचक कहानियां हैं जो आप को बहुत जल्द सुनहरे पर्दे पर देखने व सुनने को मिलेंगे।
टीम के अहम सदस्य
इस सभी कार्य में वसीक़ के साथ एक अच्छी टीम भी काम कर रही है । जिसमें मुख्य रुप से कार्य करने वाले साथी सहयोगी है निर्देश लेखक शिव सिंह सागर,शायर जनाब शिव शरण बन्धु,मैक अप मैन राजू फतेहपुरी, कैमरा मैन आमिर कौसर एडिटर पिंकू यादव,एक्टर-सिंगर शोएब निहाल, एक्टर रामजी श्रीवास्तव,प्रदीप श्रीवास्तव,एक्ट्रेस जे़बा नाज़,पूजा,रिया रस्तोगी जैसे दर्जनों लोगों का एक कारवां साथ चल रहा है।