विवेक कुमार शुक्ला
रामनगर बाराबंकी।
बुढ़वल चौराहे से 2 वर्ष पूर्व चोरी हुई स्कूटी के कट रहे चालान से वाहन स्वामी परेशान है। जबकि मामले का मुकदमा स्थानीय थाने पर दर्ज है। मनोज कुमार पुत्र प्रेम नारायण निवासी ग्राम देवा पसिया थाना कटरा जिला गोंडा ने बताया कि बुढ़वल स्टेशन मोड़ के निकट किराए की दुकान में फर्नीचर का कारोबार करता था। बीते वर्ष 2021 के 11अगस्त को दुकान के बाहर मेरी खड़ी स्कूटी गायब हो गयी। काफी खोजबीन के बाद पता न चलने पर थाना रामनगर पर तहरीर दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। बीते वर्ष 22/12/2022 को स्कूटी के चालान का मैसेज आया। जिसकी ऑनलाइन जांच कर चालान काटे गए स्थान पर पहुंचा तो पता चला ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर परिवर्तन चौक चौराहे पर ऑनलाइन चालान किया गया। चालान के समय चोरी गई स्कूटी पर दो युवक सवार थे। दूसरा चालान 21 जून 2023 को अमीनाबाद थाना क्षेत्र में गौतम बुद्ध मार्ग पर मोहन मार्केट में चालान किया गया। लखनऊ की यातायात पुलिस के द्वारा दूसरा चालान भी यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण ही किया गया। अब चोरी गई स्कूटी का स्वामी हैरान और परेशान है। आज तक उसकी स्कूटी का पता नहीं चल सका और बार-बार मोबाइल पर चालान का मैसेज भी आ रहा है जिसके कारण उसकी जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा यही नहीं स्कूटी उसने कर्ज पर ली थी उसका आज तक कर्ज भी नहीं अदा हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here