खागा/फतेहपुर ।
✍ बीते बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के पचीसा मजरे खैरई गाँव मे घर के अन्दर खेल रही एक नाबालिग अबोध बच्ची के साथ उसी के पड़ोसी आरोपी करीम उर्फ बल्ले पुत्र शमी ने बदनीयती से अश्लील हरकत की थी। घटना के वक्त बच्ची की माँ पास के हैण्डपम्प में पानी भरने गई थी। जहाँ से लौटकर आने पर उसने आरोपित को बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते हुए देख लिया था। आरोपित जान माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया था।
पीड़िता बच्ची की माँ ने पुलिस को आरोपित के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर देते हुए बच्ची के साथ बदनीयती से अश्लील हरकतें करने व जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़िता बच्ची की माँ की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपित करीम उर्फ बल्ले पुत्र शमी निवासी ग्राम पचीसा मजरे खैरई के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच व आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। मामले के बावत विवेचक शैतान सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी व अग्रिम कार्यवाही की जाएगी