सिरौलीगौसपुर। के क़स्बा बदोसराय में खिचडी भोज का आयोजन संकल्प हेल्प फाउन्डेशन ने किया तो वहीं श्रीकोटवाधाम के बसन्ता फूफू के मन्दिर प्रांगण में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज सेवी दुर्गेश कुमार दीक्षित ने बन्दरो को खिचडी भोज कराया। समाजसेवी गुड़िया देवी ने कोटवाधाम चौराहे पर हनुमान मन्दिर पर बन्दरो को खिचडी भोज कराया।कस्बा बदोसरांय में रामू गुप्ता आलोक कनौजिया, पिन्टू कनौजिया, वीरेंद्र गुप्ता राजाराम गुप्ता अनिल यादव अमित पांडेय, प्रहलाद कनौजिया मनोज कुमार सोनी जिला पंचायत सदस्य, सुन्दर लाल कनौजिया विजय नाग, कृष्णा नंद अवस्थी बलराम मौर्या अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।