खखरेरू फतेहपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने बकरी चोरों को गिरफ्तार किया है आप को बताते चलें कि क्षेत्र में बकरी चोरों का आतंक काफी बढ़ गया था क्षेत्र में कहीं न कहीं बकरीचोर चोरी का अंजाम दे रहे थे पुलिस को इन बकरी चोरों की काफी समय से तलास थी प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर की सटीक सूचना पर बताये गये स्थान से बकरी व बकरा चोरों को शेखपीर बाबा के पास बनी पुलिया बेहद ग्राम पौली से सुबह लगभग 6.40 बजे सलमान पुत्र सलीम निवासी बरहटा मनोज पुत्र जीराखन निवासी अंजना कबीर को गिरफ्तार किया कर उनके कब्जे से छः बकरा व सात बकरी सहित कुल तेरह बकरा बकरी पकड़ा तथा पुलिस ने बताया कि पूछताछ में चोरों ने जहानाबाद में चोरी हुई बकरी को भी स्वीकार किया है तथा उनसे बिक्री में प्राप्त धनराशि से बची धन राशि एक हजार रुपए बरामद किया इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया चोरों द्वारा स्तेमाल किये दो अदत कार को सीज किया गया है चोरों पर बिधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है तथा चोरों से बरामद बकरा बकरी को उनके ग्रह स्वामियों को सौंप दिया गया है।