रामनगर बाराबंकी

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम मझौनी में ग्राम वासियों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया । कथा व्यास पं. कमल किशोर जी महाराज ने गोवर्धन लीला और रासलीला के प्रसंग को सुनाया। कथा व्यास ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने जब गोवर्धन की पूजा कराई तो गुस्साए इंद्र ने घनघोर वर्षा कई दिनों तक की ।गोकुल वासियों की पुकार से श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा उंगली से उठाया ।श्री कृष्ण की लीला को देखकर देवताओं सहित इंद्र ने श्री कृष्ण से क्षमा मांगी। पं. कमल किशोर जी महाराज ने रासलीला का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि वृंदावन की कुंज गलियों में गोपिकाओं के साथ भगवान श्री कृष्ण रासलीला करते हैं ,गोपियों संग नृत्य करते हैं जिसे देखने के लिए देवता भी लालायित होते हैं। भगवान श्री कृष्ण की रासलीला की कथा को सुनकर उपस्थित श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गए इस अवसर पर दिनेश कुमार, शिव किशोर, कमलेश कुमार, राम गोपाल ,शिवप्रकाश,माता प्रसाद, रामकुमार ,अरुण कुमार, शिवकुमार,अनिल अवस्थी,ओमप्रकाश अवस्थी,मनमोहन,देवनारायन,प्रमोद कुमार,शिवबरदानी, सत्यनारायण ,अवधेश मिश्रा, जयदेव ,उदित नारायण,सरयू प्रसाद ,मोनू अवस्थी,रवि तिवारी,,पंकज,खुदरी,परशुराम,रामपाल ,आदि सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here