खागा/फ़तेहपुर शासन की मन्सानुसार आवाम को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए शनिवार को तहसील परिसर के मीटिंग हाल में सीडीओ सूरज पटेल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमे 80 फरियादियों ने अपनी शिकायते दर्ज करवाई।
सर्वाधिक शिकायते राजस्व की छाई रहीं। प्राप्त शिकायतों में महज 21 शिकायतों का निस्तारण ही जिम्मेदार पुलिस प्रशासनिक अधिकारी करवा सके। जबकी 54 शिकायतों को लम्बित कर दिया गया। अधिकांश फरियादियों को बगैर शिकायत निस्तारण के ही जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर बैरंग वापस कर दिया गया।
जिससे उनको हर बार की तरह इस बार भी निराशा ही हाँथ लगी।
इस दौरान सीडीओ श्री पटेल ने मातहतो को सभी लम्बित शिकायतों को समयबद्धता के साथ गुणवत्ता व न्याय पूर्वक ढंग से निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही नगरीय निकाय चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्यो को समय बद्धता के साथ पूरा किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त जनहितकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ पात्रों को दिलाए जाने के निर्देश देने के साथ सभी प्रकार की अधूरे पड़े विकास कार्यों को समयबद्धता के साथ पूरा करवाए जाने के लिए निर्देशित किया।
सीडीओ श्री पटेल ने सीएम पोर्टल में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका समयबद्धता के साथ मौके पर जाकर निस्तारण कराये जाने के लिए निर्देशित किया। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही अथवा कोताही बरतने वाले राजस्व अधिकारियों कर्मियों को सख्त विभागीय कार्यवाही के लिए भी चेताया।
इस दौरान सीडीओ सूरज पटेल, एसडीएम मनीष कुमार, सीओ दिनेश चंद्र मिश्रा, तहसीलदार ईवेंद्र कुमार समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व राजस्व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।