लापरवाहियां करने वाले राजस्व कर्मियों को लगाई गयी फटकार
खागा (फतेहपुर)
तहसील क्षेत्र के समस्त थानों में थानाध्यक्षो व उपजिलाधिकारी एवं राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में समाधान दिवस मनाया गया। और आयी शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर संयुक्त टीम भेजकर निस्तारित करने के प्रयास किए गए।तथा लापरवाहियां बरतने वाले राजस्व कर्मियों को फटकार लगाई गयी।
खागा कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शाही व उपजिलाधिकारी अजय नारायण सिंह के नेतृत्व में कुल आयी पांच शिकायतें आयी।वही समाधान दिवस का नेतृत्व कर रहे उपजिलाधिकारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र इशाकपुर बंदीपुर गांव निवासी राम विशाल पुत्र रामबली व लाखीपुर गांव निवासी राम सिंह विपक्षी अमरजीत आदि के जमीनी रास्ते की शिकायतों पर गम्भीरता से लिया। जिसमें हल्का लेखपालों की खामियां पाई जाने पर कड़ी फटकार लगाई गयी। और इन्होंने बताया कि अन्य शिकायतों को राजस्व व पुलिस की गठित टीमों के माध्यम से भेजवा कर निस्तारण करने के प्रयास किए जा रहे है।इसी प्रकार से सुल्तानपुर घोष थाना में समाधान दिवस नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन फरियादियों की आयी शिकायतों को गंभीरता लिया गया।वही थाना प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि कुछ शिकायतों को तत्काल प्रभाव से फरियादियों को संतुष्ट कराकर निस्तारण किया गया है। और इन्होंने बताया कि अन्य शिकायतों को संयुक्त टीम भेजकर निस्तारित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।इसी तरह से खखडेरू थाना परिसर में समाधान दिवस थानाध्यक्ष राजकिशोर व राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में आयी पांच फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को गंभीरता लिया गया। और निस्तारण करने के प्रयास किए गए।वही धाता व किशनपुर एवं हथगाम थाना परिसर में थानाध्यक्ष व राजस्व कर्मियों के नेतृत्व में फरियादियों की आयी शिकायतों को टीमें भेजकर निस्तारण करने के प्रयास किए गए।