खागा/फतेहपुर:- साहेब हमरा भी पुल बनवा दो काफी समय से अधूरा पड़ा निर्माणाधीन पुल आखिर कब बनकर होगा तैयार बारिश होते ही जलस्तर कितना बढ़ जाता है। कि पूरी तरीके से रास्ता हो जाता है बाधित। अपनी जान की परवाह करे बगैर करते हैं ग्रामीण पुल को पार। पहली बारिश होते ही लोगों की समस्या में इजाफा हो ही गया।

तहसील क्षेत्र के खागा कोट मार्ग के दरियापुर गाँव समीप ससुर खदेरी नदी दो पर जैसे ही पहली बारिश का उफान में पानी आया पूरा का पूरा मार्ग ही ठप हो गया। आपको बताते चले की इस वर्ष क्षेत्रीय राहगीरों की समस्या और भी विकराल होने वाली है। वजह बताई जा रहीं है कि ससुर खदेरी नदी दो पर शासन द्वारा निर्गत बड़े पैमाने का पुल निर्माण कार्य चल रहा है।

जानकारी अनुसार तहसील क्षेत्र के खागा कोट मार्ग के दरियापुर समीप ससुर खदेरी नदी दो पर पुल निर्माण का कार्य बीते कई महीनों से चल रहा है। जबकि साशन द्वारा इस पुल निर्माण को बनाकर तैयार करने की समय सीमा इसी वर्ष के अंत तक थी ताकि बारिश से पहले दो दर्जन गाँव के लोगों को बाढ़ जैसे जटिल समस्या से निजात मिल सके। अब इसको ठेकेदार की मनमानी कही जाए या फिर ऊपर से नीचे तक मिलीभगत का खेल इस वक़्त पुरे तहसील क्षेत्र में कई दिनों से झमाझम बारिश हो रहीं है। जिसकी वजह से उपरानी पानी का रेला काफी तेज होने के कारण नदी पर बना कच्चा रास्ता पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। जिससे कोट समेत लगभग दो दर्जन गावों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इसी मार्ग से लोगों का आना जाना तहसील मुख्यालय, खखरेरु मार्किट व रहमतपुर बजार का आना जाना बना रहता है। साथ दवा दर्पन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरु एवं जनपद के लिए इसी मार्ग से होकर जाना पड़ता है।
शासन द्वारा निर्गत दरियापुर समीप ससुर खदेरी दो पुल की लागत लगभग 2.43 राशि है जबकि बनने की तिथि जनवरी 23 तक बताई जा रहीं है। जबकि बारिश शुरू होते ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। निर्माणाधीन पुल के अगल बगल वैकल्पिक रास्ता ना होने के कारण कोट, चंदनमऊ, मकसूदनपुर, दौलतपुर, मीनातारा, खरकल, गाजीपुर, रोशनपुर, दरियापुर, बरार, बलवंतपुर, चंदापुर व गढ़ा, समेत दो दर्जन गाँव का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से टूट चूका है। क्षेत्रीय ग्रामीणों में भोला निषाद, बब्लु निषाद, श्यामलाल पाल, बैधनाथ पाल, हेमराज पटेल, अजय पटेल, गोविन्द कुमार, सितवत उल्ला, राशिद खान, सलमान खान, अकरम खान, सहित अनगिनत ग्रामीणों नें ठेकेदार द्वारा वैकल्पिक रास्ता ना देने की वजह से सभी ने रोष व्यक्त किया है। तथा शाशन प्रशासन से रास्ता निकासी के लिए मांग की है तथा सभी क्षेत्रीय लोगों की समस्या का जल्द समाधान हो। इस मामले को लेकर जेई राम लखन से दुरभाष द्वारा कई बार सम्पर्क किया गया परंतु कॉल उठाना इन्होने उचित नहीं समझा जिससे सही जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here