ललौली पुलिस की पुलिसिंग की पोल खोल रहा गुमशुदा नवयुवक।
10 दिन बीत जाने के बाद भी गायब नवयुवक का पता नही लगा पाई पुलिस।
अधिकारियों के दफ्तरों में परिजनों ने गुहार लगाते हुए अपने इकलौते बच्चे का पता लगाने की दुहाई दे रहे है।
पुलिस जांच पड़ताल और सी डी आर निकालने का बहाना करके 10 दिन निकाल दिए हैं।

मुकेश कुमार

ललौली थाना क्षेत्र के उरौली गांव के निवासी राजेंद्र साहू का पुत्र आशीष साहू आज से 9 दिन पहले 27 दिसंबर की रात करीब 9 गायब हुआ था जिसकी 28 दिसंबर को ललौली थाना में गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी। 9 दिन बीत जाने के बाद ललौली पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है। वहीं एसपी उदय शंकर सिंह ने इस मामले में सर्विलांस सहित तीन टीमें गठित किया है। सभी टीमें जांच पड़ताल में जुटी हुई है फिर भी अभी तक गुमशुदा युवक की का कोई सुराग नहीं चल सका। वही कॉल डिटेल के अनुसार प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आ रहा है। जिसमें सभी टीमें इसी के अनुसार जांच पड़ताल कर रही है। वहीं परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की गांव के ही लोगों ने लड़के का अपहरण कराया है वही बताया कि जब आशीष साहू खाना खाकर सोने के लिए अपने दूसरे मकान में जा रहा था। तभी गांव में एक दुकान पर गुटका लेकर गांव के किनारे स्कूल के पास पहुंचा था तभी एक चार पहिया गाड़ी आई और उसका अपहरण करके ले गए हैं। वही पिता राजेंद्र साहू ने बताया की रास्ते के बगल में कुछ लोग खेतों में पानी लगा रहे थे तो उन्होंने भी देखा था कि एक चार पहिया गाड़ी स्कूल के पास खड़ी है और बात कर रहे थे, वहीं समय से आशीष साहू लापता हुआ है। वहीं परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यहां पर पुलिस आती है और घर में फोटो खींचती है और चली जाती है बाद में हमको ही धमकाते हैं। हमारा एकलौता बेटा गायब है अगर ऐसा ही पुलिस का रवैया रहा तो हम परिवार सहित मुख्यमंत्री के पास जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here