विवेक कुमार शुक्ला
रामनगर बाराबंकी रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने रविवार को ब्लाक परिसर व परिसर में स्थित मंदिर पर झाड़ू लगाकर सफाई महा अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 22 जनव डीसीरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते गांव को स्वच्छ सुंदर एवं आकर्षण बनाए जाने हेतु 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सफाई महा अभियान चलाए जाने के दिए गए निर्देश के क्रम में रविवार को रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सफाई कर इस महा अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर बोलते हुए ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूरी दुनिया से मेहमान आ रहे है। पूरा प्रदेश स्वच्छ और सुंदर दिखे यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हम सभी को अपने घरों के आसपास पूरे गांव में नगर में गांवों में कस्बों में स्थित मंदिरों पर विशेष सफाई किए जाने की आवश्यकता है। श्री तिवारी ने अधिकारियों कर्मचारियों सहित पूरे क्षेत्र के आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह हमारे अपने घरों में कोई कार्यक्रम होता है उसके पहले साफ सफाई की जाती है ठीक उसी प्रकार हम सभी को संकल्प लेकर सफाई अभियान चलाना होगा जिससे 22 जनवरी के पहले पूरा क्षेत्र स्वच्छ एवं सुंदर दिखाई देने लगे कही गंदगी न रहने पायें। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विजय सिंह ए डी ओ पंचायत राम आसरे मनोज कुमार मिश्रा एडीओ कोऑपरेटिव निरंकार सिंह यादव लिपिक सरवर हुसैन अनूप कुमार जैन गोविंद मौर्य राजकमल पटेल तकनीकी सहायक राजेंद्र प्रसाद वर्मा भारी संख्या में सफाई कर्मी एवं अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here