बाराबंकी। क्रिकेट के खिलाड़ी अनुनय पाठक का हौसला उनके गुरुजनों और माता-पिता के साथ परिजनों ने कभी टूटने नहीं दिया इसी का परिणाम है कि
यूपी अंडर-14 टीम के ट्रायल में उनका चयन होने से इष्ट मित्रों सहित सगे संबंधियों सहित समूचे जनपद में खुशी की लहर है। जिले की तहसील फतेहपुर इलाके के ग्राम साढ़ेमऊ बाजार में आंख के डॉक्टर अमरेंद्र पाठक के पुत्र अनुनय ने बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ व कानपुर में खेले गए मैचों में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें यूपीसीए द्वारा 14 से 17 जनवरी तक नोएडा में होने वाले अंडर -14 टीम के फाइनल ट्रायल के लिए चयनित किया गया है। बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव चौधरी अहमद जावेद ने बताया कि अनुनय के साथ जिले से मोहम्मद अकरम व असहद हुसैन को नोएडा में ट्रायल मैच में चयन हुआ है। ट्रायल में शानदार प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को यूपी की अंडर-14 क्रिकेट टीम में स्थान मिलेगा। बीबीडी एकेडमी के कोच दिनेश कुमार, रजनीश वर्मा, पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने फाइनल ट्रायल में अनुनय के चयन पर खुशी जाहिर की है।