तेज रफ्तार वाहनों से आए दिन हो रहे हैं सड़क हादसे जिला अस्पताल बाराबंकी से रेफर
घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी
बाराबंकी थाना क्षेत्र रामनगर के अंतर्गत बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहनों से टकराकर प्रायः हो रही मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है।इस राजमार्ग पर आए दिन बड़े वाहनों से छोटे वाहनों के सवार टकराकर मौत के घाट उतर रहे हैं।जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने हुए है जबकि बाराबंकी बहराइच राजमार्ग के चौड़ीकरण व घाघरा नदी पर नए पुल के लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वयं पत्र जारी कर कहा था।उसके बावजूद आज तक इस मार्ग पर कुछ भी कार्य होता नही दिख रहा है आए दिन मासूम लोग अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं।राजमार्ग 927 इतना जानलेवा हो गया है कि हजारों बाइक सवार व छोटे वाहनों के सवार दुर्घटनाओं में प्राण गंवा चुके हैं।हाल ही में इसी वर्ष नवंबर व दिसंबर माह में एक दर्जन से ज्यादा लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं जिसमें पत्रकार समाजसेवी अधिवक्ता भी शामिल हैं।बीते सोमवार की रात्रि किसी अज्ञात ट्रक ने पीछे से आगे जा रही बैंगन आर कार में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे कार में बैठा एक पूरा परिवार पास के अमृत सरोवर में जा गिरा।अज्ञात ट्रक चालक ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया।कार में सवार मां बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इस सड़क हादसे में महिला व बच्चे समेत 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है।जिन्हें रामनगर सीएचसी से इलाज के बाद रेफर कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दें कि अज्ञात ट्रक की टक्कर से वैगन आर कार डिवाइडर पर चढ़कर दलसराय ग्राम के अमृत सरोवर में चली गई जिसमे काफी पानी भरा हुआ था।ऐसे में घायल सर्दी में रात्रि के समय कंपकंपाते रहे बच्चे जोर जोर से आवाज करते रहे काफी देर बाद जब कुछ लोग आए तो बाहर निकले।मालूम हो कि चंदनापुर ग्राम के दिनेश यादव ने रानीबाजार में अपना नया घर बनवाया था।गृह प्रवेश के निमंत्रण में गांव से परिवार के सदस्य आए थे निमंत्रण के बाद दिनेश का छोटा भाई दीपू कार यूपी 42 एच 3287 से परिवार के सदस्यों को लेकर घर जा रहा था। चंदनापुर गांव के पास ही अंबिका विद्यालय के निकट पीछे से किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कार असंतुलित होकर बगल के तालाब में जा गिरी।कार में सवार दिनेश के भाई पप्पू की पत्नी नीलम 40 व पुत्र अमन 10 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी।वहीं घटना में घायलों दीपू शारदा धर्मावती सरिता अनामिका अर्पिता आकांक्षी व ट्विंकल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।