फतेहपुर..जिले में  दर्जनों किसानों की समास्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के  किसानों ने हसवा ब्लॉक परिसर  में चिल्लाती कड़ी धूप में किसान नेताओं ने अपनी अपनी आवाज बुलंद करते हुए सात सूत्रीय मांगों लेकर धरना प्रदर्शन किया। वही किसानों ने  ब्लाक प्रमुख विकास पासवान को गत माह पूर्व अन्ना जानवरों से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन भी दिया था । दूसरी बार ब्लॉक प्रमुख ने 3 जून से पहले पहले अन्ना जानवरों को गौशाला तक पहुंचाने की बात किया गया था। साथ ही अन्य समस्याओं को भी दूर करने का पूरा आश्वासन दिया था। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी किसानों ने आरोप लगायाकि उनके क्षेत्र से एक भी अन्ना जानवर गौशाला नहीं पहुंचाया गया। और समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। 

जिससे नाराज सैकड़ों किसानों ने शनिवार को दोपहर में हसवा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में ब्लॉक परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया और ब्लॉक अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ब्लाक प्रमुख ने कोरा आश्वासन दिया । ज्ञापन सौंप के बाद भी कोई समस्या हल नहीं किया गया है।साथ ही अन्य समस्याएं भी दूर नहीं हुई है । किसानों ने मौके पर ब्लाक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी से वार्ता करने की बात रखी गई और प्रमुख समस्याओं में अन्ना जानवरों से निजात जरूर दिलाया जाए। हाशिमपुर, वेदपुर, नौबस्ता, अंचित पुर पिटाई, समेत अन्य ग्राम सभा में पात्रों को आवास मिलना चाहिए। खुली बैठक करके विधवा विकलांग और पेंशन के हकदार को पेंशन मिलना चाहिए। कई ग्राम सभाओं में खराब हैंडपंप का रिबोर कराना
समेत अन्य समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखा। लेकिन मौके पर ब्लाक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी नहीं पहुंचे। वही एडीओ पंचायत कौशलेंद सिंह ने दूरभाष से खंड विकास अधिकारी से वार्ता करवाई और खंड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि 15 जून तक सभी समस्याओं से निजात मिल जाएगी । तब जाकर किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया। इस मौके पर हसवा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश शुक्ला ,करण सिंह, शिव शंकर मौर्य, मानसिंह ,शाकिर अहमद , कामता प्रसाद ,जितेंद्र सिंह ,गंगा शरण सिंह समेत अन्य किसान और अधिक संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here