आज जनपद फिरोजाबाद के टूंडला में एडीएम फिरोजाबाद ने अवैध अतिक्रमण को लेकर टूंडला बस स्टैंड पर उपजिलाधिकारी टूंडला व क्षेत्राधिकार टूंडला के साथ मिलकर निरीक्षण किया ।एडीएम फिरोजाबाद ने बताया कि यहां पर जनपद फिरोजाबाद के दौरे पर मुख्य सचिव प्रबंध आए थे इस दौरान बस स्टैंड पर अवैध अतिक्रमण की काफी शिकायते आई ।उसी को संज्ञान में लेते हुए आज निरीक्षण किया गया है जिसमें बस स्टैंड के अंदर काफी निजी वहां खड़े पाए गए । यह देखकर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जब आर एम रोडवेज से बात की तो उन्होंने बताया की पार्किंग का ठेका दे रखा है। जो 2024 तक का है वही तीन दुकानों का परिवहन विभाग द्वारा आवंटन किया गया है। जिनका ठेका 2024 तक वैलिड है जिनकी जांच की गई जहां एक दुकान हीरालाल कुल्फी के नाम से आवंटित है वहीं दूसरी दुकान मोबाइल शॉप व तीसरी दुकान एक बुक स्टॉल के नाम से आवंटित है इन सब की जांच की जाएगी । मौके पर टूंडला उप जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार वी क्षेत्राधिकार अनिमेष कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे