खखरेरू फतेहपुर , पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थानाध्यक्ष की अगुवाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीपकुमार उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह कां0 विनीत यादव संदीप यादव रवि कांत श्यामवीर गश्त पर थे कि अचानक मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रामबाबू पुत्र अशोक कुमार उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी भीमपुर को एक 315 बोर के नाजायज तमंचा इब्राहिम पुत्र कयामुल हक उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी कनपुरवा के कब्जे से 2 अदद 315 बोर की जिंदा कारतूस तथा दिलीप कुमार पुत्र जवाहरलाल उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी रतनपुर के कब्जे से दो अदद 315 बोर की जिंदा कारतूस सुबह लगभग 5.30बजे ऐमापुर तिराहे पर स्थित गुमटी वहद ग्राम ऐमापुर से गिरफ्तार किया इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर से बात करने पर बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है