खागा कस्बे के ठाकुर दरियाव सिंह नगर में स्थित अमर शहीद स्मारक में आज 9 अगस्त 2024 को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के सौ वर्ष पूरे होने पर क्रांतिकारी सेनानियों की शौर्य गाथा को याद किया गया इन क्रांतिकारियों ने 9 अगस्त 1925 में आजादी के लिये धन एकत्रित करने के लिये एक मीटिंग करते हुये अंग्रेजी खजाना को लूटने की योजना बना कर काकोरी स्टेशन में ट्रेन की चैन खींचकर खजाना लुटा था इन क्रांतिकारीयो को अंग्रेजी हुकूमत ने क्रांतिकारी मिसमिल जी,राजेन्द्र जी,रोशन सिंह जी आदि जैसे लोगो को फांसी व काला पानी की सजा दीगयी थी इन्ही की याद में भारत सरकार की प्रेणना से आज पूरे भारत वर्ष में काकोरी कांड महोत्सव के सौ वर्ष पूरे होने पर मनाया जारहा है जिससे इन क्रांतिकारियों को भारत के आने वाली पीढ़ी याद रखे इस महोत्सव पर अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह व उनके परिवारीजनों के चित्रों पर खागा विधायक श्रीमती कृष्ना पासवान व खागा चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह एवम अधिशासी अधिकारी श्रीमती देवहूति पांडे ने माल्यार्पण करते हुये नमन किया। इस मौके पर बाल मंदिर इंटर कालेज के बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम व राष्ट्रीय गीत प्रस्तुति किया गया। और क्रांतिकारी व शहीदों की शौर्य गाथा को नमन किया गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान खागा विधायक व चेयरमैन ने एक पौध रोपण किया और बच्चों को उत्साह वर्धन करते हुए बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया।इस मौके पर बाल मंदिर कालेज के प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह, वरिष्ठ अध्यापक शिवसागर सिंह, श्रीपाल पासवाल, रामगोपाल सिंह ,महेंद्र नाथ त्रिपाठी, हरिशचंद्र सिंह,राकेश सिंह, एवम नगर के सभासद रामप्रकाश सिंह,सुरेंद्र सिंह,यशवंत सिंह,शिवकुमार,अजय नाथ,शैलेन्द्र कुमार सहित नगर के सम्मानि लोग मौजूद रहे।