11जनवरी फतेहपुर –
संविधान रक्षक समाचार सेवा
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल की अगुवाई में बिंदकी के लंका रोड स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि समस्याओं का जल्द ही निस्तारण नही हुआ तो आगामी 23 जनवरी को खजुआ के बावन इमली में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। किसानों मांग किया कि जिले में फर्जी किसानों के नाम पर खरीद की जा रही है। जिसकी जांच की जाए। इसके अलावा हर घर योजना के अंतर्गत पानी टंकी से जलापूर्ति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर महासचिव नवल सिंह पटेल, दिनेश शुक्ला, छोटेलाल सोनकर, कंचन सिंह, राजेश कुमारी, कप्तान सिंह यादव, अजीत सिंह, रामशंकर, ममता गुप्ता, राहुल उमराव, राजेश सिंह, कुलदीप अवस्थी, शिवप्रसाद समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।