असोथर फतेहपुर/आज दिनांक 05/01/2024 को मिशन-शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को एंटी रोमियो स्क्वॉड और थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें महिला के सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में बताया गया।
असोथर बस स्टॉप, प्रताप नगर झाल चौराहे, बैंक ऑफ बड़ौदा असोथर और मुख्य बाजारों में महिलाओं/बालिकाओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 सहित केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम किसान सम्मान निधि सहित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।