हैदरगढ़ बाराबंकी। हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बने सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया का आज हैदरगढ़ तहसील सभागार में तहसील बार एसोसिएशन हैदरगढ़ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने श्री भैया को शुभकामनाये देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जबकि दूसरी ओर युवा नेता शक्ति सिंह, प्रदीप तिवारी, ऋषभ चौरसिया, अमित शुक्ला ने भी श्री भैया का स्वागत किया। हैदरगढ़ तहसील बार सभागार में एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राजेन्द्र बाजपेयी की उपस्थिति एवं बार अध्यक्ष रामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बने कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया का भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश बक्श सिंह ने कहा कि राजू भैया का प्रदेश अध्यक्ष बनना हैदरगढ़ एवं बाराबंकी जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा वैसे भी राजू भैया अपनी चुटीली एवं बेबाक खबरों तथा सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के उपरान्त उन पर नई जिम्मेदारी है, जिसे वह सफलता पूर्वक निर्वाहित करेंगे ऐसा हमे विश्वास है। हैदरगढ़ बार के पूर्व अध्यक्ष यशकरन तिवारी ने कहा कि राजू भैया ने शून्य से जो यात्रा शुरू की आज वे अपनी मेहनत और लगन से प्रदेश के शिखर पर पत्रकारिता क्षेत्र में पहुंचे हैं, उन्हें सभी अधिवक्ताओं की ओर से बधाई। वरिष्ठ अधिवक्ता रज्जन लाल मिश्र एवं रामकुमार मिश्र ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का पद राजू भैया को मिलना हम सभी के लिए गौरव की बात है, वे सफल हो यही हम सभी की ईश्वर से प्रार्थना है। युवा अधिवक्ता संजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के संघर्ष में पत्राकार के रूप में राजू भैया हमेशा साथ रहते आये हैं। हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने हैदरगढ़ ही नहीं बल्कि बाराबंकी जनपद का भी मान बढ़ाया है। उनके पिता पंडित स्व0 शेषधर द्विवेदी का अधिवक्ता परिवार से जीवन पर्यत्न आत्मीय लगाव रहा वैसा ही प्रेम राजू भैया भी अधिवक्ताओं से रखते हैं, उनका प्रदेश अध्यक्ष बनना समस्त बुद्धिजीवी वर्ग के लिए सम्मान की बात है।
इस दौरान अधिवक्ता अंजनी श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, एसपी सिहं, कमल मिश्रा, धारानाथ मिश्र, महेन्द्र सिंह, रामजस रावत आदि तमाम अधिवक्ताओ ंने भी अपने वक्तव्य में श्री भैया को बधाई दी। सभी अधिवक्ताओं ने राजू भैया को फूल मालाओं से लाद दिया एवं हैदरगढ़ तहसील बार के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह, राजेन्द्र बाजपेयी के साथ अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने कहा कि जो हमारे लिए है वह हमारा है। राजू भैया पत्रकार ही नहीं एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से यदि जनपद के पत्राकारों का मान बढ़ा है तो इससे अधिवक्ता समाज भी आन्निदत है।उन्होंने सभी अधिवकतओं एवं राजू भैया का आभार व्यक्त किया। अभिनन्दन समारोह का सफल संचालन बार के महामंत्री कुंवर बहादुर यादव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सहदेव वर्मा, विजय राज सिंह,ब्रजेंद्र सिंह, शैलेंद्र अवस्थी, राम जस रावत, जीत बहादुर, राकेश तिवारी, धारानाथ मिश्रा, शिवराज वर्मा, प्रदीप बाजपेई, सोमिल शुक्ला पत्रकार एस पी सिंह, सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।
उधर दूसरी ओर युवा नेता शक्ति सिंह ने आज सुबह तमाम साथियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष बने कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया का माल्यार्पण करके स्वागत किया। श्री सिंह ने कहा कि श्री भैया की ताजपोशी से हम सभी का सम्मान बढ़ा है और हैदरगढ़ का डंका भी अब पूरे प्रदेश में बजेगा। युवा प्रदीप तिवारी, ऋषभ चौरसिया, अमित शुक्ला, मोहित मिश्रा, सौरभ मिश्रा आदि तमाम लोगों ने भी राजू भैया का स्वागत किया।