खखरेरू फतेहपुर ,आने वाले नवरात्र त्योहार को देखते हुए थाना खखरेरू में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें उन्होंने ने बताया कि नवरात्र ‌त्योहार‌ को सभी लोग आपसी सौहार्द एवं शांति पूर्वक भाई‌ चारे के साथ मनायेंगे मूर्ति पहले से ‌जहां पर रखी‌ जा‌ रही‌‌ थी ‌वहीं‌ पर रखेंगे किसी नई‌ जगह पर कोई भी मूर्ति नहीं रखेगा कमेटी मूर्ति पूजा के लिए जरूर बना लें तथा कोई भी ब्यक्ति मूर्ति को पानी में दफन नहीं करेगा मूर्ति को जमीन के अंदर ही दफन‌ किया जायेगा शासन के गाइड लाइन का ‌सभी लोग पालन‌ करेंगे यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाता है तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें उसके खिलाफ सख्त से सख्त कर्यवाही की‌ जायेगी इस अवसर पर समस्त‌ पुलिस ‌स्टाप व क्षेत्र के विभिन्न गांवों ‌से आये हुए प्रधान मानसिंह गया प्रसाद इन्द्रभान‌ सिह महेंद्र सिंह समाज सेवी ज़ुबैर खान ,लल्लू तिवारी गुलाम खान राजेश‌ कुमार सहित लगभग आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here