खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के केपीएन ग्राउंड खखरेरू में खेले जा रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला शिवम ज्वेलर्स रक्षपालपुर और बहुजन सेवा समिति के बीच खेला गया जिसमें शिवम ज्वेलर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में 68 बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहुजन सेवा समिति का कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया जिसकी वजह से सेवा समिति 50 रनों पर ही सिमट गई इस तरह से शिवम् ज्वेलर्स रक्षपालपुर ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया अच्छे प्रदर्शन के लिए संग्राम सिंह को मैन आफ द मैच दिया गया इसी ग्राउंड में दूसरा मुकाबला असोथर और पौली के बीच खेला गया जिसमें पौली टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें पौली की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 66 रन ही बना सकी और जीत के लिए 67 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में उतरी असोथर टीम मात्र 50 रनों पर ही सिमट गई अच्छे प्रदर्शन के लिए हुसैन को मैन ऑफ द मैच दिया गया और तीसरा मुकाबला सैयद नगर और के के स्पोर्ट्स के बीच खेला गया सैयदनगर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए के के स्पोर्ट्स को जीत के लिए 57 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी केके स्पोर्ट्स ने अच्छी बैटिंग करते हुए यह लक्ष्य आसानी से पूरा कर लिया अजय (30रन) को अच्छे प्रदर्शन के लिए मैच द मैच दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here