फतेहपुर जनपद के थाना खखरेरू क्षेत्र के अंतर्गत आलमपुर गेरिया के निवासी बुदकाई साहू पुत्र महावीर साहू ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर दिया और कहा कि मेरा व मेरे भाई चंद्रपाल,रामबाबू ,हरिश्चंद्र, ओमकार आदि लोगों का जमीनी विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है।जिसकी वजह से उक्त चंद्रपाल व उसके घर की औरतें आए दिन पीड़ित को व उसके परिवार के साथ मारपीट करते हैं और कोर्ट में चल रहे मुकदमा में सुलह होने का दबाव बना रहे हैं।जहां पीड़ित ने अपने नजदीकी थाना खखरेरू में तहरीर दिया था लेकिन वहां से कोई सुनवाई नहीं हुई,जिसके कारण पीड़ित पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है तथा पीड़ित ने यह कहा कि उक्त लोगों से उसे और उसके परिवार को आए दिन जान से मारने की धमकी दी जाती है!