पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
असोथर फतेहपुर//थाना क्षेत्र के सांतो गांव के रहने वाले एक वृद्ध पीड़ित फूलचंद्र त्रिवेदी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसके मंझीले बेटे विमल चंद्र त्रिवेदी ने जमीन का बैनामा कराकर घर से निकाल दिया।
पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर बेटे ने डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया था। यह घटना 25 दिसंबर के दिन की है। उसके बाद से जिला अस्पताल में 4 जनवरी तक इलाज कराया।पुलिस ने 25 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया। लेकिन कोई कार्यवाही नही किया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि पीड़ित का मुकदमा लिखकर जांच चल रही है।