असोथर नगर पंचायत के सभी मुख्य मार्गों पर फलदार एवं शोभादार देशी विदेशी पौधे रोपित कर उनका संरक्षण किया जा रहा है चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ईओ एचपी सिंह ने तीन सौ वृक्ष टी गार्ड सहित लगा कर पर्यावरण को संतुलित करने का सराहनीय क़दम उठाया है
नगर पंचायत असोथर में पर्यावरणींय सुन्दरता को लेकर विशेष किस्म के छायादार शोभादार वृक्षों का रोपण किया जा रहा है, पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाये जा रहे हैं चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर द्वारा एपीएस इंटर कॉलेज में और खदरहा रोड के किनारे आश्वस्थामा मार्ग पर बड़ी संख्या में वृक्ष रोपित किये गये हैं, भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार नवसृजित नगर पंचायतों के स्वरूप को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया है धरा को हरा भरा बनाने पर जोर है असोथर नगर पंचायत तीव्रता के साथ विकासोन्मुख है, चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ने बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न
प्रवेश मार्गों व सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण कार्य चल रहा है अश्वस्थामा मंदिर रोड, असोथर पब्लिक स्कूल रोड, असोथर खदरहा रोड निचली गंगा नहर पटरी, असोथर नहर पटरी के साथ निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय विधातीपुर के कई स्थानों में सैकड़ों वृक्ष ट्री गार्ड सहित लगाये गये हैं वृक्षों के संरक्षण की उत्सुकता नगर वासियों में है ईओ एचपी सिंह ने बताया कि नगर को सुन्दर स्वच्छ बनाने का प्रयास जारी है और नगर विकास में अमूल्य योगदान देने वाले नागरिकों को भी नगर पंचायत द्वारा सम्मानित किया जायेगा, आज वृक्षारोपण के दौरान आदित्य अग्निहोत्री संजीव सिंह रिंकू महराज, भुवनेश्वर तिवारी, अखिलेश सिंह रिंटू सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here