फतेहपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल, सुव्यवस्थित मतदान को सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति ने तहसील सदर में की जा रही मतदान किट/थैला पैकिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि इस कार्य में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए।

डीएम ने मतदान में प्रयोग होने वाली सामग्रियों का एक-एक अपने सामने मिलान करा थैले में रखवाया। जिसमे पीठासीन डायरी, पेन, पेंसिल, सूजा, इंक पैड, सील, मोहर एवं मतदान से संबंधित सभी प्रपत्र कुल-78 सामग्री थैले में पैक की जानी है। उन्होंने कहा कि मतदान किट/थैले में कोविड-19 बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर भी पैक करने के निर्देश संबंधित को दिए। मतदान में प्रयोग होने वाली सभी सामग्रियों का मिलान कराते हुए संवेदनशीलता एवं पूरे मनोयोग के साथ पैक कराए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, तहसीलदार सदर, डीसी एनआरएलएम सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here