एलडीएम से नाराज ग्रामीण ने किया शिकायत.
फतेहपुर .जिले के विकास खंड हसवा कस्बे में स्थित बैंक आफ बड़ौदा के कर्मचारियों के रवैए से परेशान उपभोक्ताओं ने बैंक के बाहर प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बैंक में बहुत ही गंदे से व्यहार किया जाता है। परेशान उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से किया है। कस्बा के रहने वाले योगेंद्र सिंह ने बतायाकि आये दिन बैंक मैनेजर सत्यनारायण कुमार व पीओ मनीष गुप्ता गाली गलौज करते हैं। बुधवार को उनके साथ भी गाली गलौज किया है। ग्रामीण क्षेत्र के बरसरा गांव के विक्रम सिंह ने बतायाकि उनसे भी गाली गलौज हो चुकी है। गांव से आने वाले ग्रामीणों के साथ अभद्रता आए दिन होती रहती है। गांव के विक्रम प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप, विवेक समेत आदि लोगों ने लिखित शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक व एलडीएम से किया है। गुरुवार को उपभोक्ताओं ने बैंक के बाहर प्रदर्शन किया । आक्रमण शैली व गलत व्यवहार की वीडियो फुटेज भी है। बीते दिन गाँव के ही डीएम के चालक रचित के पिता विनोद केसरवानी के साथ गाली गलौज किया गया है। जिसके कारण उपभोक्ता अन्य शाखाओं में खाते खोल रहें है। उपभोक्ता बैंक जाने से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों ने बतायाकि शाखा के अंदर रोज इस तरह की घटनाएं हो रहीं है। कुलदीप सिंह ने बताया कि पैसा निकालने व जमा करने ने आये दिन परेशान करते है। क्षेत्र में उन्ही लोगों का लोन किया जाता है। जो लोग सुविधा शुल्क देते हैं तो उन्हीं लोगों का लोन दिया जाता है। जबकि वास्तविक दुकानदारों को लोन नही दिया जाता है। इस मामले में शाखा प्रबंधक सत्यनारायण कुमार ने बतायाकि कुछ अनावश्यक मुझ पर दबाव बनाकर लोन लेना चाहते हैं। जब लोन नही प्रस्ताव किया तो बेवजह आरोप लगा रहे। मैंने किसी व्यक्ति को गालीगलौज नहीं किया है। ग्रामीण द्वारा लगाएं आरोप बेबुनियाद है। उधर इस मामले में एलडीएम अशोक कुमार पाडेय ने बताया कि मौखिक रूप से जानकारी मिली। क्षेत्रीय कार्यालय को सूचित कर दिया गया है। जैसे ही लिखित शिकायत मिलती है त्वरित कार्यवाई की जाएगी।