ब्रेकिंग न्यूज़ कौशांबी
चम्पहा बाजार से
पुलिस चौकी चम्पहा बाजार में
शिव सिंहS/O अशोक सिंह पटेल निवासी धवाड़ा का लड़का है जो की पुणे शहर में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है वहां से गांव आने के बाद आज तक घर नहीं गया अशोक सिंह पटेल का कहना है कि जब से कम कर के बाहर से आया है यह घर नहीं आया था और अब मैं इसको इलाज करने के लिए कहीं नहीं जाऊंगा ऐसी हालत में 112 डायल की मदद से और चम्पहा बाजार पुलिस चौकी के सिपाही की मदद से किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में कहीं दिखाने के लिए ले गए डायल 112 की सिपाही और चौकी के सिपाही की मदद करने और बहुत ही सहयोग दिया
राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार रमाशंकर खबर पत्र 6393815017