फतेहपुर। जनवरी माह के शुरूआत के साथ ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। एक सप्ताह से पड़ रही गलन भरी ठंड से लोग घरों में दुबक गए थे। गुरूवार की सुबह से ही निकली धूप के बाद लोगों ने राहत महसूस की। लोगों ने धूप का जमकर आनंद भी उठाया। कोई बच्चा अपने परिजनों के साथ पार्कों में दिखा तो कोई घर की छत पर पतंगबाजी का मजा लेता रहा।
बताते चलें कि जनवरी माह के शुरूआती दौर से ही भीषण ठंड शुरू हो गयी थी। इधर एक सप्ताह से ठंड ने विकराल रूप धारण कर लिया था। पूरा-पूरा दिन बदली के बीच चल रही शीतलहरी की वजह से मार्गों पर सन्नाटा जैसा पसारा हुआ था। जरूरी कामकाज वाले लोग ही सड़कों पर अपने आपको गर्म कपड़ों से ढक कर निकल रहे थे लेकिन गुरूवार को एकाएक मौसम में परिवर्तन हुआ और सुबह नौ बजे ही सूर्य देवता ने दर्शन दे दिए। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा सूर्य की तेजी भी बढ़ती गई। धूप का आनंद लेने के लिए लोग अपने-अपने घरों की छतों पर भी दिखाई दिए। ठंड से दो-चार हो रहे लोगों ने धूप देखकर अपने कपड़ों को कम किया और जमकर धूप का आनंद उठाया। उधर बच्चे अपने-अपने परिजनों के साथ पार्कों में मौज मस्ती करने के लिए पहुंच गए। शहर के बिन्दकी बस स्टाप रोड स्थित हिकमतउल्ला पार्क, डीएम आवास के समीप स्थित गांधी पार्क, कलेक्ट्रेट स्थित बुद्धा पार्क में बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। यहां लगे झूलों का भी आनंद लिया। कुछ बच्चे पार्क में ही क्रिकेट खेलते भी दिखाई दिए। इसके अलावा शहर के अन्य मैदानों पर भी लोग क्रिकेट का मजा लेते हुए दिखे। इसके साथ-साथ कुछ बच्चों ने अपने-अपने घरों की छतों से पतंगबाजी का आनंद लिया।
रिपोर्ट – रणवेन्द्र प्रताप हेगड़े