बस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज कार्यक्रम के अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन बस्ती के कलेक्ट्रेट सभागार में टॉप टेबल टॉप एक्सरसाइज आयोजित हुआ, जिसमे जिले स्तर के इंसीडेंट रिस्पांस टीम के सभी सदस्यों ने प्रतिभा किया। इस कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, होमगार्ड, आपदा मित्र, पांच मराठा लाइट इन्फेंट्री अयोध्या कैंट के नायाब सूबेदार कैलाश बाबघने, नायक भगवान कुंभार, स्काउट गाइड, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही और नायक सूबेदार राजकुमार वर्मा के साथ एनसीसी के कैडेट उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन के विभिन्न विषयों पर सबको जानने और सीखने का मौका प्राप्त हुआ और आगामी 20 सितंबर 2024 को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में होने वाले अग्नि एवं भूकंप मॉकड्रिल की पूर्व तैयारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here